उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के चचेरे भाई का कोरोना से निधन - कुटबी गांव

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के चचेरे भाई जितेंद्र बालियान का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. जिसके बाद आज बुधवार को कोविड गाइडलाइन के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

जितेंद्र बालियान (फाइल फोटो)
जितेंद्र बालियान (फाइल फोटो)

By

Published : May 19, 2021, 10:34 AM IST

मुजफ्फरनगर : बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के चचेरे भाई जितेंद्र बालियान की कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार को मौत हो गई. 10 दिन पहले जितेंद्र बालियान के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद से उनका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा था. जहां बुधवार को उनका निधन हो गया. जितेंद्र बालियान के निधन के बाद उनके पैतृक गांव कुटबी में शोक की लहर है.

ग्रामीणों ने मनाया शोक

पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

ऋषिकेश में जितेंद्र बालियान की मौत के बाद शव को मुजफ्फरनगर में उनके पैतृक गांव कुटबी लाया गया. जहां कोविड गाइडलाइन के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे.

जितेंद्र बालियान ने जीता था ग्राम प्रधान का चुनाव

आपको बता दें कि जितेंद्र बालियान इस बार के त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में अपने गांव कुटबी से प्रधान पद का चुनाव जीतकर ग्राम प्रधान भी चुने गये थे. दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान सहित उनके परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद मंत्री संजीव बालियान ने होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को मात दे दी. लेकिन, उनके ताऊ के पुत्र जितेंद्र बालियान और राहुल कुटबी की हालत बिगड़ने पर दोनों को इलाज के लिए ऋषिकेश के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जितेंद्र बालियान की मौत हो गई, वहीं उनके भाई राहुल कुटबी की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें :अस्पताल प्रशासन का कारनामा: कोरोना से हुई मौत, डेथ सर्टिफिकेट में लिखा निमोनिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details