उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत: अलर्ट पर यूपी पुलिस, ड्रोन से होगी निगरानी, ये है खास प्लानिंग - एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को किसान महापंचायत होने वाली है. जानकारी के मुताबिक महापंचायत में देशभर के 300 से अधिक किसान संगठन शामिल हो रहे हैं. इसके मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी.

ADG Meerut Zone Rajiv Sabharwal
ADG Meerut Zone Rajiv Sabharwal

By

Published : Sep 5, 2021, 4:40 AM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में रविवार को होने वाली किसान महापंचायत (kisan mahapanchayat) को लेकर एडीजी जोन राजीव सभरवाल लगातार स्वयं हर चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. एडीजी ने बताया कि खास तौर से ट्रैफिक व क्राउड मैनेजमेंट पर खास फोकस रहेगा. महापंचायत को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से तमाम प्लानिंग खास तरह से की गई हैं, ताकि कार्यक्रम स्थल पर किसी को कोई परेशानी न हो. सुरक्षा के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर भीड़ को नियंत्रित करने का काम करेगी.

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट.
रविवार को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा चुके हैं. ADG मेरठ जोन राजीव सभरवाल का कहना है कि ड्रोन कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि खास तौर से ट्रैफिक व क्राउड मैनेजमेंट पर खास फोकस पुलिस का है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं.उन्होंने बताया कि महापंचायत जिस मैदान पर होनी हैं, वहां अतिरिक्त द्वार भी बनाए गए हैं, ताकि वहां आने वाले किसानों को आने-जाने में कोई बाधा न हो.
एडीजी ने बताया कि ऐसे अधिकारियों की भी ड्यूटी मुजफ्फरनगर में लगाई गई है, जो कि पूर्व में यहां अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि महापंचायत में जो लोग वाहनों से पहुंचेंगे, उनके लिए अलग-अलग कुल पांच मेजर पार्किंग ग्राउंड बनाए गए हैं. इन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से आने वाले किसानों के लिए अलग व्यवस्था रहेगी, जबकि बसों के लिए अलग पार्किंग स्थल बनाया गया है. जबकि वहीं कारों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है.
एडीजी ने कहा कि चूंकि गैर राज्यों से भी किसान पंचायत में किसानों के पहुंचने की जानकारी है, इसलिए पहले से ही पुलिसकर्मियों को इस तरह से तैनात किया गया है, ताकि आवाजाही बाधित न हो. एडीजी ने कहा कि आयोजनकर्ताओं से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details