मुजफ्फरनगर: डीआरएम ने किया रेलवे ट्रैक का निरीक्षण, खामियों पर जताई नाराजगी - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन पर निर्माण का कार्य चल रहा है. इस बाबत रेलवे के डीआरएम एससी जैन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और पूरे रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. डीआरएम ने एक माह के अंदर मुजफ्फरनगर से देवबंद तक रेलवे की डबल लाइन शुरू करने की बात कही.
मुजफ्फरनगर:जिले में रेलवे स्टेशन पर गेट के निर्माण का कार्य चल रहा है. साथ ही साथ रेलवे की डबल लाइन का कार्य भी चल रहा है. इसके चलते रेलवे के डीआरएम एससी जैन मुजफ्फरनगर स्थित रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. साथ ही रेलवे गेट का निरीक्षण करते हुए अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. डीआरएम ने अस्थाई बुकिंग ऑफिस में टिकट घर को एक साथ बनाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और दोनों को अलग करने के निर्देश दिए. डीआरएम ने एक माह के अंदर मुजफ्फरनगर से देवबंद तक रेलवे की डबल लाइन शुरू करने की बात कही.
- डीआरएम एससी जैन ने बताया कि टपरी से लेकर मुजफ्फरनगर डबलिंग का काम चल रहा है.
- उन्होंने कहा कि हम लोग दो पार्ट में डबलिंग का काम करेंगे.
- मुजफ्फरनगर से देवबंद, जोकि अगले एक महीने में खुल जाने चाहिये, फिर उसके बाद देवबंद से लेकर टपरी का.
- डीआरएम ने कहा कि टपरी का काम होने के बाद दिल्ली से हापुड़,सहारनपुर पूरी डबल लाइन हो जाएगी.
- मुज़फ्फरनगर में नई स्टेशन बिल्डिंग का काम चल रहा है, उसको देखा गया है.
- वहां पर सर्कुलेटिंग एरिया में साइकल स्टैंड को शिफ्ट करना है, जिससे सर्कुलेटिंग एरिया में लोगों को आने जाने में सुविधा रहे.
- उन्होंने कहा कि कोर साइडिंग में मटेरियल पड़ा है, वो अगले 24 घंटे में हटा दिया जाएगा.
- उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की जो रेलवे स्टेशन बिल्डिंग है, वो काफी एडवांस है.
- डीआरएम ने कहा कि यहां का जो सिरियली सिस्टम हैं, वह काफी अच्छा हो रहा है और पूरा स्टेशन नए तरीके से बनाया जाएगा.