उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डाॅ. संजीव बालियान ने किया मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण, परखीं व्यवस्थाएं - corona news in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का ठीक से उपचार ना किए जाने की शिकायतों के बीच केंद्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने शनिवार को कोविड-19 एल-1 हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया. यहां अस्पताल कर्मियों और अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

डाॅ. संजीव बालियान ने किया मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण, परखीं व्यवस्थाएं
डाॅ. संजीव बालियान ने किया मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण, परखीं व्यवस्थाएं

By

Published : Apr 25, 2021, 10:44 PM IST

मुजफ्फरनगर : जनपद में कोरोना संक्रमण से बिगड़ रहे हालातों के बीच ही मरीजों का ठीक ढंंग से उपचार नहीं किया जा रहा है. ना ही उपचार की ठीक व्यवस्था की गई है. कुछ इस तरह की शिकायतों के बीच केंद्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान शनिवार को कोविड-19 एल-1 हाॅस्पिटल में पहुंचे और यहां का गहनता से निरीक्षण किया.

डाॅ. संजीव बालियान ने किया मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण, परखीं व्यवस्थाएं

उन्होंने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के उपचार की व्यवस्था की जानकारी ली और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी. बेगराजपुर मेडिकल काॅलेज का शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डाॅ. संजीव बालियान ने निरीक्षण किया. कंट्रोल रूम पहुंचकर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से वाकी-टाकी के माध्यम से बात की व उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान डाक्टर्स व सहयोगी स्टाफ के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की.

डाॅ. संजीव बालियान ने किया मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण, परखीं व्यवस्थाएं

यह भी पढ़ें :सीएम योगी से बोले संजीव बालियान, मुजफ्फरनगर में भी लगे ऑक्सीजन प्लांट

कोविड हाॅस्पिटल बेगराजपुर में लगेगा आक्सीजन कैप्सूल’

मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल एवं मुख्य कार्य अधिकारी के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु लिंडे कंपनी की सहायता से प्राप्त होने वाले आक्सीजन कैप्सूल को मेडिकल काॅलेज में स्थापित करने के संबंध में विस्तृत कार्यनीति बनाई गई. कोरोना वार्ड में डाक्टरों के नियमित विजिट को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए.

बता दें कि शुक्रवार को भी केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने डीएम व एसएसपी के साथ मिलकर स्थिति की समीक्षा की. जनपद के हालातों पर चर्चा भी की. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर मुजफ्फरनगर में आक्सीजन प्लांट बेगराजपुर मेडिकल में लगाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details