मुजफ्फरनगर : जनपद में कोरोना संक्रमण से बिगड़ रहे हालातों के बीच ही मरीजों का ठीक ढंंग से उपचार नहीं किया जा रहा है. ना ही उपचार की ठीक व्यवस्था की गई है. कुछ इस तरह की शिकायतों के बीच केंद्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान शनिवार को कोविड-19 एल-1 हाॅस्पिटल में पहुंचे और यहां का गहनता से निरीक्षण किया.
उन्होंने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के उपचार की व्यवस्था की जानकारी ली और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी. बेगराजपुर मेडिकल काॅलेज का शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डाॅ. संजीव बालियान ने निरीक्षण किया. कंट्रोल रूम पहुंचकर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से वाकी-टाकी के माध्यम से बात की व उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान डाक्टर्स व सहयोगी स्टाफ के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें :सीएम योगी से बोले संजीव बालियान, मुजफ्फरनगर में भी लगे ऑक्सीजन प्लांट