मुजफ्फरनगर: जिले में पहुंचे डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून से दो बच्चों से ज्यादा पैदा करने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.
मुजफ्फरनगर पहुंचे डॉ. प्रवीण तोगड़िया, कहा- जनसंख्या नियंत्रण के लिए बने कानून - मुजफ्फरनगर समाचार
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया रविवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएए और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर अपनी राय रखी.
मीडिया से बात करते डॉ. प्रवीण तोगड़िया.
ये बोले प्रवीण तोगड़िया-
- उन्होंने कहा कि जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए.
- सीएए पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए हिंदुओं की रक्षा होनी चाहिए.
- 40 सालों से शरणार्थी बनकर रह रहे कश्मीरी हिंदुओं की भी रक्षा होनी चाहिए.
- कश्मीरी हिंदुओं को उनके पुरखों का घर क्यों नहीं दिलाया जा रहा है.
- उन्होंने कहा कि भारत के हिंदू भारत में ही सुरक्षित नहीं हैं.