मुजफ्फरनगर:लॉकडाउन के दूरे दिन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. हम लोगों की तैयारी पूर्ण है, लेकिन आज सुबह ढील के दौरान पब्लिक ज्यादा आ गई थी. हमने व्यवस्था की हैं कि होम डिलीवरी के जरिए सभी को सब्जी और दूध बांटा जाए.
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि हमने दूध के लिए दो टाइम सुबह और शाम रखे हैं. सब्जी वाले ठेले वाले घर तक जा रहे हैं, उनका एरिया बांट दिया गया है. रेट लिस्ट भी हमने जारी कर दी है. हमारा अनुरोध है जो पैनिक माइंड कर रहे हैं, लॉकडाउन की स्थिति में हम इंश्योर कर रहे हैं कि किसी सर्विस में कोई रोक-टोक नहीं है. सप्लाई हो रही है. सप्लायर भी हैं. जितना जरूरत है उतना ही खरीदें. खुद को रिश्तों में न डालें.