उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड कंट्रोल रूम के कैमरे में 18 डॉक्टर मिले अनुपस्थित

मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में तैनात चिकित्सकों की उपस्थिति सीसीटीवी से चेक कराई. इसमें 18 चिकित्सक ड्यूटी पर उपस्थित नहीं मिले.

etv bharat
मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे

By

Published : May 23, 2021, 3:51 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में तैनात चिकित्सकों की उपस्थिति सीसीटीवी के माध्यम से चेक कराई. इसमें 18 चिकित्सक ड्यूटी पर उपस्थित नहीं मिले. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

डीएम ने सीएमओ को दिए कार्रवाई के निर्देश

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के ओपीडी कक्ष को इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम से कैमरों के माध्यम से जोड़ा गया है. सीएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में तैनात चिकित्सकों की उपस्थिति सीसीटीवी के माध्यम से चेक कराई, जिसमें 18 चिकित्सक ड्यूटी पर उपस्थित नहीं मिले. इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई. साथ ही डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

इन स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि डीएम के निर्देश के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पुरकाजी, बोपाड़ा गोयला, गालिबपुर, हरसौली, जड़ौदा, मंसूरपुर, नावला, पीनना, रामराज, सिखेड़ा, बलवाखेड़ी, भोकरहेड़ी, बिरालसी, रियावली नगला, सिकंदरपुर, तेजलखेड़ा एवं रोहाना के चिकित्सकों का 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं और सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सीएमओ ने कहा कि जनपद के समस्त चिकित्साधिकारी प्रातः 8 बजे से 2 तक अपने निर्धारित स्थान पर ओपीडी में ड्यूटी करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं :रामपुर पुलिस ने ऐसा क्या किया कि अपना ही घर छोड़ने को मजबूर ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details