मुजफ्फरनगर:जिले में मंंगलवार को 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसमें खतौली इलाके के एक ही परिवार के 3 लोग थे. साथ ही बाकी 4 लोग पुरकाजी इलाके से थे. इसके बाद प्रशासन एक्टिव हो गया था. प्रशासन ने स्वास्थ विभाग के साथ पहुंचकर दोनों हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह सील कर दिया था.
वहीं लोगों को सख्त हिदायत दी गई थी कि कोई भी घरों से बाहर नहीं निकलेगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया था. पुरकाजी इलाके में 87 लोगों को क्वारेंटाइन किया और उनका सैंपल भी लिया गया.