मुजफ्फरनगर: जिले में बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. जिसके अंतर्गत उन्होंने सभी को महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरुक किया. साथ ही महिलाओं से संबंधित योजनाओं पर गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश दिए.
डीएम ने प्रधानों के साथ की बैठक. बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कुपोषण, गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की शिकायत, कुछ बच्चों का स्कूल न जाना, लैंगिक मुद्दे आदि के संबंध में डीएम ने प्रधानों से चर्चा की. वहीं सभी प्रधानों ने डीएम को आश्वसन दिया कि वह अच्छे से इस पर कार्य करेंगे.
यह भी पढ़ें:डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत की मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिया संबोधन
इसके अलावा डीएम ने जल शक्ति अभियान के तहत गांव के हर घर में पानी पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायतों में लगने वाले वॉटर सप्लायर सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी. जिससे की सबकी मदद से सफलता पूर्वक घरों में पानी पहुंचाया जा सकें.
कार्यक्रम में सीडीओ आलोक यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मुश्फेकीन अहमद, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान सहित कार्यक्रम में सेकड़ों ग्राम प्रधान और एडीओ पंचायत सहित महिला आंगबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे.