उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बकरीद के मद्देनजर डीएम ने की बैठक, सोशल डिस्टेंसिंग की कही बात

यूपी के मुजफ्फरनगर में जिला प्रशासन ने ईद-उल-अजहा का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की.

muzaffarnagar news
डीएम ने की बैठक.

By

Published : Jul 27, 2020, 4:40 PM IST

मुजफ्फरनगर:सोमवार को जिला प्रशासन ने मुस्लिम समाज के साथ बकरीद के त्योहार को लेकर मीटिंग की. इस दौरान डीएम ने सार्वजानिक रूप से कुर्बानी न किए जाने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बकरीद मनाए जाने का आग्रह किया. उन्होंने ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की टिपणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही है.

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में आगामी पर्व बकरीद के सम्बन्ध में मीटिंग की गई. इस बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित लोग तथा प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे.

इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बकरीद के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी खुले या सार्वजनिक स्थान पर कुर्बानी न किया जाये. मीटिंग में मौजूद अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र के मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ शांति समिति बैठक करने तथा नगर निगम के अधिकारियों को सफाई की समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शरारती तत्वों को पहले से ही चिन्हित करने तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर निगरानी रखते हुए धार्मिक टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details