मुजफ्फरनगर: जिले के डीएम अजय शंकर पांडेय ने अनाथ बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया. डीएम परिवार सहित शहर के गांधी कॉलोनी स्थित अनाथ बच्चों के आश्रय स्थल पहुंचे और वहां उनके साथ जमकर होली खेली .
डीएम अजय शंकर पांडेय के साथ उनकी पत्नी ने भी बच्चों को गुलाल लगाकर होली खेली . इस अवसर पर डीएम ने बच्चों को रंग, पिचकारी, बिस्कुट, फल उपहार,आदि भी वितरित किए. डीएम के साथ होली खेलते समय बच्चों में काफी उत्साह और उमंग का संचार रहा.
डीएम ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया होली का त्योहार
वहीं डीएम अजय शंकर पांडे ने बताया कि होली का त्योहार बड़े ही उल्लास और उमंग का त्यौहार है. हम जितने ज्यादा लोगों के साथ होली खेलते है उतना ही आपको अधिक प्रसन्नता मिलती है. बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाना बहुत ही सुखद अनुभव रहा है. होली खेलकर बच्चे भी काफी खुश दिखे.
उन्होंने बताया हमनें बच्चों के साथ होली इसलिए खेली ताकि उनको ये महसूस न हो कि हम अनाथ हैं. हम लोगों से भी यह अपील करते है कि जो भी सोसायटी में इस तरह के लोग है उनके साथ त्योहार मनाकर अपनी खुशी और उनकी खुशियों को आपस में बांटे.