मुजफ्फरनगर: जिले के भोपा थाना क्षेत्र स्थित यूसुफपुर गांव के जंगल में बीती 5 सितंबर को एक अज्ञात महिला का शव कपड़ों में बंधा हुआ मिला था. शव मिलने के करीब 14 दिन बाद 19 सितंबर को उसकी शिनाख्त मेरठ के भगवतपुरा थाना ब्रहमपुरी निवासी दिव्यांशी के रूप में हुई थी.
दिव्यांशी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा. परिजनों ने बताया हत्या का कारण
परिजनों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि दिव्यांशी की दो बार शादी हुई लेकिन दोनों ही बार उसकी शादी टूट गई. शादी टूटने के बाद वह अलग अकेली रह रही थी. पहली शादी टूटने के मामले में दिव्यांशी को ससुराल पक्ष की तरफ से करीब छह लाख रुपए दिए गए थे. जिसे दिव्यांशी ने अपने दोस्त गौरव और सूरज के साथ मिलकर प्रॉपर्टी और फाइनेंस के काम में लगा दिया था. पुलिस के मुताबिक दिव्यांशी दिल्ली में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी.
इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र: गला रेत कर युवक की निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी
हत्या कर जंगल में फेंक दिया शव
इस दौरान उसे पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने गौरव और सूरज से अपने पैसों की मांग की. पैसों के तकादों से तंग आकर गौरव और सूरज ने योजना बनाकर दिव्यांशी को मेरठ अपने किराये के कमरे पर बुला लिया. यहां गौरव और सूरज ने दिव्यांशी की हत्या कर दी. हत्या के बाद उन्होंने दिव्यांशी के शव को कपड़े की गठरी में बांध कर अपनी कार से मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में यूसुफपुर के जंगल में फेंक दिया था.
पुलिस ने बागपत निवासी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. गौरव निवासी मुजफ्फरनगर को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. उस कार को भी बरामद कर लिया गया है जिससे दिव्यांशी के शव को यहां लाकर फेंका गया था.
-अभिषेक यादव, एसएसपी