मुजफ्फरनगरः जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जानसठ थाना क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन सभी मजदूरों के रहने व खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी ने क्वारन्टाइन सेन्टर का किया निरीक्षण दिए
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जानसठ थाना क्षेत्र के कव्वाल गांव में राजकीय इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन सभी मजदूरों के रहने व खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
मुजफ्फरनगर जिले की सभी तहसीलों में क्वारन्टाइन सेन्टर बनाए गए हैं. वहीं पर बाहरी प्रदेशों से आए मजदूरों को उन सेंटरों में क्वारन्टाइन किया हुआ है.वैसे तो बाहरी राज्यों से आए मजदूरों का उन राज्यों में भी 14 दिन का क्वारंटाइन हो चुका है फिर भी एहतियातन 96 लोगों को जानसठ के राजकीय इंटर कॉलेज में 14 दिन के लिए क्वॉरंटाइन किया हुआ है. सभी लोगो को 14 दिन के लिए ठहराया गया है, समय पूरा होने पर इनको इनके घर भेज दिया जाएगा. बाहरी राज्यों से मुजफ्फरनगर में लगभग 214 मजदूर आए है.