उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज को जिला प्रशासन की चेतावनी

मुजफ्फरनगर शहर में 3 और निजी नर्सिंग होम को कोविड हॉस्पिटल के लिए चुना गया है. केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान के प्रयास से जिला प्रशासन ने 3 प्राइवेट हॉस्पिटल को एल 2 चिकित्सा इकाई के रूप में चयनित किया है.

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में लापरवाहियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में लापरवाहियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने दी चेतावनी

By

Published : Apr 28, 2021, 1:43 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिले में कोरोना संकट के बीच शहर में 3 और कोविड निजी नर्सिंग होम खोले जाने के लिए चुने गए हैं. वहीं मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में लापरवाहियों को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने मेडिकल कॉलेज के प्रबंधकों को कड़े निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा है कि कोरोना पीड़ित परिजनों को प्रत्येक दशा में संक्रमित मरीज की जानकारी दी जाए.

हर 2 घंटे में डॉक्टरों की विजिट अनिवार्य

मेडिकल काॅलेज में मिल रही शिकायतों और हंगामों को देखते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक 2 घंटे में डॉक्टरों की विजिट अनिवार्य है. इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही कहा गया है कि कार्य में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई के लिए शासन को लिखित शिकायत भेजी जाएगी.

केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने दी जानकारी

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान के प्रयास से जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर की तरफ से 3 प्राइवेट हॉस्पिटल को एल 2 चिकित्सा इकाई के रूप में चयनित किया गया है. भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में 100 और इवान और हार्ट क्लीनिक एंड इमरजेंसी केयर सेन्टर आर्य पुरी में 50-50 बेड उपलब्ध होंगे. जिला प्रशासन ने कहा है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. डाॅ. संजीव बालियान ने कहा कि जिले में कोविड को देखते हुए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और जहां भी लापरवाही मिलेगी, वहां कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को कहा गया है. सबको दवाएं उपलब्ध हों, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-बेटे को जब नहीं मिली एंबुलेंस, ई-रिक्शा से पिता के शव को पहुंचाया श्मशान घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details