उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया को जिला प्रशासन ने खतौली जाने से रोका, दिया धारा 144 का हवाला - भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष

राष्ट्रीय लोकदल के खतौली से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया को काफिले के साथ खतौली बाईपास पर रोक लिया गया. जिला प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए उनको काफिले के साथ शहर में एंट्री देने से साफ इंकार कर दिया है.

etv bharat
नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया

By

Published : Dec 10, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 8:53 PM IST

मुजफ्फरनगरःराष्ट्रीय लोकदल के खतौली से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया को काफिले के साथ शनिवार को मुजफ्फरनगर जिले में प्रवेश से रोक दिया गया. पुलिस और प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए मदन भैया को दल बल के साथ जाने से मना कर दिया. नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया काफी नाराज हैं. इस दौरान जिला प्रशासन से उनके कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई है. भंगेला चेक पोस्ट पर भारी पुलिस फोर्स के साथ साथ पैरा मिल्ट्री फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है. खतौली विधानसभा उपचुनाव में मदन भैया ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की थी.

जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया

मदन भैया गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ मुजफ्फरनगर रालोद दफ्तर पर पहुंचकर अपने स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के के लिए आ रहे थे. मदन भैया के समर्थकों व पुलिस के बीच तीखी नोकझोक भी हुई, लेकिन पुलिस के सामने किसी की एक न चली और पुलिस ने मदन भैया को वापस लौटा दिया. नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया ने बताया कि ये लोकतंत्र में पहली बार हो रहा है, जिस व्यक्ति को बाहरी कह रहे थे आज उसे खतौली के बाहर ही रोका जा रहा है. यह लोकतंत्र की हत्या हो रही है.

मदन भैया ने कहा कि जिस व्यक्ति को जनता ने अपार प्यार और समर्थन देकर विधायक चुना है, उसे लॉ एंड आर्डर खराब होने के नाम पर रोका जा रहा है. पहली बार एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि से लॉ एंड आर्डर खराब हो रहा है. नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि हमें पता है जिला प्रशासन एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर ये सब कर रहा है.

सिसौली पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया

मदन भैया को रोकने पर भड़के जयंत:गठबंधन विधायक मदन भैया को मुजफ्फरनगर में भंगेला चैकपोस्ट पर रोककर वापस जाने की जानकारी मिलने के बाद रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भड़क गए. उन्होंने तुरंत पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं को कहा कि प्रशासन जहां भी रोके वहीं बैठ जाएं. जिसके बाद रालोद का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी विनित जायसवाल से मिला. इसके बाद प्रशासन भी बैकफुट पर नजर आया और मदन भैया को मुजफ्फरनगर में आने की मंजूरी दे दी गई.

रालोद का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी विनित जायसवाल से मिला

सिसौली में नरेश टिकैत से मिले विधायक मदन भैया:खतौली से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया ने सिसौली पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत (President of Indian Farmers Union) से की मुलाकात की.मदन भैया ने नरेश टिकैत को बुके देकर मीठाई खिलाई. पूरे दिन शनिवार को मदन भैया और पुलिस प्रशासन के बीच में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पहले जहां पुलिस और प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए, उन्हें जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी. वहीं, उसके बाद फिर जब एक डेलीगेट समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने एसएसपी से मुलाकात की. इसके बाद विधायक को मुजफ्फनगर आने दिया गया.

विधायक मदन भैया नरेश टिकैत से मिले

पढ़ेंः यूपी में उपचुनावः खतौली सीट से RLD प्रत्याशी मदन भैया 22,143 वोटों से जीते

Last Updated : Dec 10, 2022, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details