बघरा में धार्मिक स्थल पर हुई तोड़फोड़, स्थानीय लोगों ने किया हंगामा - मंदिर में रखी मूर्ती तोड़ी
15:03 April 11
मुजफ्फरनगर : जिले में तितावी थाना क्षेत्र के बघरा गांव में अराजक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करके हंगामा किया.
मिली जानकारी के मुताबिक, बघरा गांव में किन्ही अराजक तत्वों ने मंदिर में स्थापित मूर्ति को खंडित कर दिया. मूर्ती के खंंडित होने की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
मारपीट करने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद इलाके में तनातनी का मौहल बन गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मुर्ती खंडित करने का आरोपी मुस्लिम संप्रदाय का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुछताछ कर रही है.
इसे पढ़ें- शाहजहांपुर में अनोखी चोरी, एक गोदाम से 60 किलो नींबू किये पार..