मुजफ्फरनगर. कांवड़ पटरी मार्ग पर कुछ दिन पहले एक नियंत्रित कार नहर में गिर गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई. इस मामले को पहले सड़क हादसा करार दिया जा रहा था लेकिन अब यह मामला दहेज हत्या के रुप में सामने आ रहा है. मृत महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बीते मंगलवार को दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
बीते सोमवार को कांवड़ पटरी मार्ग पर कार के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की शिक्षिका गुलबहार (34 वर्ष) की मौत हो गई थी जबकि कार चला रहे मृतक महिला का देवर सही सलामत बच गया था. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के परिजन ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने का आरोप लगाया है.
मृतका के पिता शहादत हुसैन पुत्र मुंशी खां निवासी गांव ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ ने थाने में तहरीर देकर बताया कि पुत्री गुलबहार का विवाह तीन वर्ष पूर्व बाबर पुत्र अनवार निवासी गांव कैली थाना दौराला के साथ हुआ था. उसके ससुराल वाले शुरू से दहेज में दस लाख रुपये व डस्टर कार की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर वे गुलबहार को प्रताड़ित करते थे.