मुजफ्फरनगर:जनपद में रविवार को खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नवविवाहिता का फंदे से लटका शव मिला. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामला इस्लामनगर मुहल्ले का है. युवती का नाम शन्नो था. शन्नो शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर की निवासी थी. उसका निकाह मोहल्ला इस्लामनगर निवासी शावेज के साथ हुआ था. शावेज कपड़े की फेरी लगाने का काम करता है.
शावेज जब रविवार देर रात को घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी का फंदे से लटका हुआ शव देखा. शावेज ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि युवती की शादी लॉकडाउन के दौरान हुई थी. पता चला है कि उसका परिवार में आपसी मतभेद चल रहा था. कल रात महिला की मौत की सूचना मिली थी. महिला की मौत किन कारणों से हुई है, इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा.