उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: कब्र से निकलवाया गया गर्भवती का शव, हत्या का आरोप - कब्र से निकलवाया गर्भवती महिला का शव

मुजफ्फरनगर जिले के भौराकलां थाना क्षेत्र में गर्भवती तबस्सुम के शव को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अनुमति से शनिवार को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों का कहना है कि तबस्सुम की हत्या कर शव को दफनाया गया है.

कब्र से निकलवाया गर्भवती महिला का शव.
कब्र से निकलवाया गर्भवती महिला का शव.

By

Published : Jun 13, 2020, 10:01 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले के भौराकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर गांव में 9 दिन पूर्व मृत्यु होने के बाद गर्भवती तबस्सुम को दफना दिया गया था. गर्भवती तबस्सुम के शव को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अनुमति से शनिवार को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

कब्र से निकलवाया गर्भवती महिला का शव.

मृतक तबस्सुम के मायके के लोगों ने उसकी ससुराल वालों पर हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाया है. आरोप है की ससुराल वालों ने गुपचुप तरीके से तबस्सुम के शव को दफना दिया था. तबस्सुम के चाचा मोहम्मद मुर्तजा ने बताया कि गर्भवती लड़की को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. बीच मे एक-दो बार पैसे दिए भी गए उसके बाद 4 और 5 तारीख के बीच में तबस्सुम को गला घोंट कर मार दिया और हम यहां पहुंच भी नहीं पाए उससे पहले उसे दफना दिया गया.

ससुराल वालों ने लगाया हत्या का आरोप
दरअसल मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर निवासी तबस्सुम की शादी चार वर्ष पूर्व गांव शिकारपुर निवासी आस मोहम्मद तथा उसकी छोटी बहन की शादी उसके देवर नूर मोहम्मद के साथ हुई थी. तबस्सुम आठ माह की गर्भवती भी थी. इसी बीच तकरीबन 9 दिन पूर्व तबस्सुम की देर रात्रि अचानक मौत होने की सूचना उसके ससुराल वालों ने मृतका के परिजनों को दी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनके आने से पहले ही ससुराल वालों ने आनन-फानन में मृतका का शव गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
तबस्सुम के परिजनों ने थाना भौराकलां में ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज की मांग न पूरी होने पर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया. इसी मुकदमे के आधार पर शनिवार को पुलिस फोर्स और एसडीएम बुढ़ाना सहित अधिकारियों की टीम कब्रिस्तान पहुंची और कब्र को खुदवा कर महिला के शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई कि जाएगी.

8 तारीख को मिली थी तहरीर
पुलिस उपाधीक्षक फुगाना सोमेंद्र कुमार नेगी ने बताया कि तब्बसुम पत्नी आस मोहम्मद की 4/5 की रात में ग्राम शिकारपुर थाना क्षेत्र भौराकलां में मृत्यु हो गयी थी. इसको 5 तारीख को दफना दिया गया था. दफनाने में मृतका के मायके वाले भी शामिल थे और गांव शिकारपुर के लोग भी शामिल थे. दफनाने के बाद 8 तारीख को मृतका के चाचा मुर्तजा पुत्र खुर्शीद ने एक तहरीर थाने में लिखकर दी, जिसमें उन्होंने बताया की ससुराल वालों ने दहेज के कारण हमारी बेटी को मार दिया है और उस दिन हम इसलिए नहीं कह पाए क्योकि इन्होंने हमें कहा की कोरोना चल रहा है. सभी लोग संक्रमित हो जायेंगे.

प्राप्त तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार डीएम साहब से अनुमति प्राप्त करके शनिवार को उसका शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आगे इसमें जो भी तथ्य सही होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details