उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता युवक का शव बरामद, हत्या-आत्महत्या की उलझी गुत्थी - मुजफ्फरनगर में लापता युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन हत्या या आत्महत्या के बीच में उलझ गई है.

मुजफ्फरनगर में लापता युवक का शव बरामद.
मुजफ्फरनगर में लापता युवक का शव बरामद.

By

Published : Mar 7, 2021, 12:33 PM IST

मुजफ्फरनगर:बुढ़ाना कोतवाली के मींडकाली गांव से तीन दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव शनिवार की देर शाम गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजकर हत्या या आत्महत्या के संबंध में जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, मनवीर उर्फ मोनू (32) पिछले तीन दिनों से लापता था. परिजनों ने बुढ़ाना कोतवाली में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इससे पहले पुलिस उसकी तलाश कर पाती शनिवार की शाम मनवीर का शव गांव के नजदीक ही गन्ने खेत में पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

नशे का आदी था युवक
सीओ बुढ़ाना ने बताया कि मौत कैसे हुई इस संबंध में जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों का कहना है कि वो नशे का आदी था. उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. वो पहले भी कई बार बिना बताए घर से बाहर चला जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details