उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या, खेत में मिला शव - cirme in muzaffarnagar

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बता दें कि महिला अपने मायके आई थी. रविवार रात से ही वह घर से गायब थी, लेकिन सोमवार की सुबह ही घर के पीछे खेत में उसका सिर कटा शव मिला है.

महिला का मिला शव.
महिला का मिला शव.

By

Published : Jul 6, 2020, 1:06 PM IST

मुजफ्फरनगर: खतौली थाना क्षेत्र के कढ़ली गांव में लापता नव विवाहिता का शव मिला है. महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें कि महिला रुचि की शादी 28 जून को मेरठ के मवाना क्षेत्र के गांव खेड़की में हुई थी. दो दिन पहले ही महिला अपने मायके आई थी. पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रविवार रात 9 बजे से वह घर से गायब थी. घर में शौचालय न होने के चलते पीछे खेतों में शौच के लिए जाना पड़ता है. काफी देर तक जब महिला वापस नहीं आई, तो देर रात तक परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं सोमवार की सुबह लोगों ने महिला का सिर कटा शव खेत में पड़ा देखा.

वहीं क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह 6 बजे हमें सूचना मिली थी कि कढ़ली गांव में एक महिला की हत्या की गई है. हम लोग सूचना पर गांव में आए. जांच पड़ताल कर ली गई है. रुचि नाम की लड़की है, जिसकी 28 तारीख को शादी हुई थी. अभी 2 दिन पहले यह अपने मायके में आई थी. जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा. कॉल डिटेल के आधार पर और अलग-अलग एंगल से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details