मुजफ्फरनगरः जिले में एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिलने से शनिवार को सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने गांव के एक परिवार पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है.
दरअसल मामला तितावी थाना क्षेत्र के नगला पिथौरा गांव का है, जहां गांव के ही एक 33 वर्षीय युवक प्रदीप उर्फ सोनू का अर्धनग्न अवस्था में शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के चचेरे भाई अंकित का आरोप है कि गांव के एक परिवार ने पुरानी रंजिश के चलते प्रदीप की हत्या को अंजाम दिया है. अंकित का कहना है कि मृतक प्रदीप कुछ साल पूर्व बलात्कार के एक मामले में जेल गया था. 2 साल पहले ही वह जमानत पर जेल से छूटकर आया था.