उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - मुजफ्फरनगर में शव बरामद

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता हुआ मिला है. वहीं युवक के परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

पेड़ से लटकता मिला शव.
पेड़ से लटकता मिला शव.

By

Published : Jun 17, 2020, 10:01 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में लापता चल रहे 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला है. वहीं युवक का शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक युवक के परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

शाहपुर थाना क्षेत्र में गोकलपुरी मोहल्ला का रहने वाला 25 वर्षीय भरत कुमार मंगलवार की शाम से लापता था. लापता युवक की तलाश के दौरान उसका शव सोरम रोड स्थित सुरेश सैनी के ट्यूबेल पर पेड़ से लटकता हुआ मिला. वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि अभी युवक के मौत की वजह का पता नहीं चल सका है.

सीओ बुढ़ाना ने बताया कि भरत कुमार नाम का युवक सोरम गांव में अपनी रिश्तेदारी में गया था. वहां से लौटते समय वह नशे की हालत में था. बताया जा रहा है कि मृत युवक नशे का आदी था. युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ संदिग्ध अवस्था में पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details