उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरी मांगने पर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या - अनुसूचित जाति का युवक

मुजफ्फरनगर में भोपा क्षेत्र के इलाहाबास गांव (Ilahabas village of Bhopa area) में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने मौके पर आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

etv bharat
भोपा थाना

By

Published : Jun 15, 2022, 5:29 PM IST

मुजफ्फरनगर:भोपा क्षेत्र के इलाहाबास गांव (Ilahabas village of Bhopa area) में उस वक्त ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, जब बकाया मजदूरी लेने पहुंचा एक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद आरोपी उस युवक के शव को आल्टो में लेकर उसके घर फेंकने पहुंचे. उसी दौरान आरोपियों को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक के भाई ने हत्यारोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.

गौरतलब है कि, मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोहल्ला निवासी अनुसूचित जाति का युवक (Scheduled Caste Youth) रंजीत (35) पुत्र बाबूराम मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था. परिजनों के अनुसार जनवरी 2022 में रंजीत ने क्षेत्र के गांव इलाहाबास निवासी सतपाल शर्मा के यहां राजमिस्त्री का काम किया था, जिसके मजदूरी के रुपये सतपाल कुछ दिन बाद देने के लिए कहा था.

इसे भी पढ़ेंःप्रयागराज बवालः पुलिस ने जारी किया पत्थरबाजों का पहला पोस्टर

परिजनों के अनुसार, मंगलवार की सुबह रंजीत अपने मजदूरी के बकाया रुपये लेने सतपाल शर्मा के यहां गया था. वह लेन-देन को लेकर रंजीत की सतपाल शर्मा से कहासुनी हो गई. आरोप है कि विवाद बढ़ने पर सतपाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर रंजीत की लाठी-डंडों से पीटने के बाद बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

युवक की मौत के बाद हत्या के आरोपी दुस्साहस दिखाते हुए देर रात 10.30 बजे एक कार में रंजीत का शव लेकर उसके घर मोरना जा पहुंचे और शव घर के बाहर फेंक दिया. युवक का शव फेंकते देख आस-पास के ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.

भोपा थाना पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मजदूरी मांगने को लेकर की गई युवक की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. रंजीत के भाई विनोद ने मामले में सतपाल शर्मा और उसके बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details