उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानपति ने की दलित युवक की पिटाई, वीडियो वायरल, गिरफ्तार - etv bharat up news

मुजफ्फरनगर में ग्राम प्रधान पति व उसके फूफा द्वारा दलित युवक के साथ बुरी तरह मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रधानपति
प्रधानपति

By

Published : Feb 22, 2022, 2:19 PM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां ग्राम प्रधान पति व उसके फूफा द्वारा दलित युवक के साथ बुरी तरह मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. वहीं, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बिहारगढ़ में दलित समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसमें समझौते के दौरान ग्राम प्रधान पति संजय चौहान व उसका फूफा ओमप्रकाश भी मौजूद थे. तभी एक व्यक्ति द्वारा ओमप्रकाश के साथ कहासुनी शुरू हो गई. जिसमें दोनों ओर से मारपीट होने लगी. मारपीट में युवक जबर सिंह उर्फ काला के साथ ग्राम प्रधान पति संजय व ओमप्रकाश द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया जनपद मुजफ्फरनगर में आज एक वीडियो वायरल थाना भोपा क्षेत्र के अंतर्गत इसमें अवगत कराना है जिसमें एक युवक की 2 लोगों द्वारा पिटाई की जा रही है. आरोपियों में एक उसी गांव के प्रधान का पति है उसके साथ एक और व्यक्ति और है दोनों ही गांव बिहार गढ़ थाना भोपा के रहने वाले हैं. दोनों को घटना के बाद तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : ऐसा क्या हुआ कि चुनावी चर्चा में चलने लगे लाठी-डंडे ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details