मुजफ्फरनगर:जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ में युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां ग्राम प्रधान पति व उसके फूफा द्वारा दलित युवक के साथ बुरी तरह मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. वहीं, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बिहारगढ़ में दलित समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया था. जिसमें समझौते के दौरान ग्राम प्रधान पति संजय चौहान व उसका फूफा ओमप्रकाश भी मौजूद थे. तभी एक व्यक्ति द्वारा ओमप्रकाश के साथ कहासुनी शुरू हो गई. जिसमें दोनों ओर से मारपीट होने लगी. मारपीट में युवक जबर सिंह उर्फ काला के साथ ग्राम प्रधान पति संजय व ओमप्रकाश द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.