मुजफ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र स्थित गांव साहवली में शुक्रवार शाम से लापता युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. शव की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
साहवली में एक युवक का शव शनिवार को सुबह गांव के निकट गन्ने के खेत में पड़ा मिला. जंगल में घास लेने पहुंचे किसानों ने खेत में युवक का शव होने की सूचना थाना नई मंडी पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक की शिनाख्त की. जिस पर युवक की शिनाख्त जोगेंद्र पुत्र रामपाल के रूप में हुई. युवक शुक्रवार शाम से ही लापता था, जिसके संबंध में मृतक के परिजनों ने थाना नई मंडी पर गुमशुदगी की सूचना दी थी.