उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में गला रेतकर शख्स की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव - मुजफ्फरनगर की खबर

मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित गांव साहवली में लापता युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ करती पुलिस.
घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ करती पुलिस.

By

Published : Aug 8, 2020, 11:46 AM IST

मुजफ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र स्थित गांव साहवली में शुक्रवार शाम से लापता युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. शव की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

साहवली में एक युवक का शव शनिवार को सुबह गांव के निकट गन्ने के खेत में पड़ा मिला. जंगल में घास लेने पहुंचे किसानों ने खेत में युवक का शव होने की सूचना थाना नई मंडी पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक की शिनाख्त की. जिस पर युवक की शिनाख्त जोगेंद्र पुत्र रामपाल के रूप में हुई. युवक शुक्रवार शाम से ही लापता था, जिसके संबंध में मृतक के परिजनों ने थाना नई मंडी पर गुमशुदगी की सूचना दी थी.

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने उक्त अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है. मामले को लेकर एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि युवक जोगिंद्र पुत्र रामपाल साहवली गांव का रहने वाला है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसका शव शनिवार सुबह गन्ने के खेत से बरामद किया गया है. घटना की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. परिजनों को गांव के ही एक युवक पर शक था. जिसे हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details