मुजफ्फरनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम चलाई है. इसी का नतीज है कि अपराधी जान बचाकर खुद पुलिस के सामने समर्पण कर रहे हैं. मुजफ्फरनगर पुलिस की डर के चलते थानों में जाकर अपराधी सरेंडर कर रहे हैं और कभी भी जुर्म न करने का शपथ पत्र दे रहे हैं. लेकिन मुजफ्फरनगर में कुछ ऐसे भी आपराधिक किस्म के लोग हैं, जो जुर्म की दुनिया से बाहर नहीं निकलना चाहते. ये लूट, डकैती, हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कोटद्धार में एक कारोबारी के यहां हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कोटद्धार पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो अपराधी अब भी फरार हैं.
कारोबारी के रिश्तेदार पर सजिश रचने का आरोप
कोटद्धार (पौड़ी गढ़वाल) के मोहल्ला सिताबपुर तल्ला निवासी कारोबारी प्रमोद प्रजापति के घर में क्रिसमस के दिन हुई डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. डकैती की साजिश का मुख्य साजिशकर्ता पीड़ित का रिश्तेदार ही है. पुलिस ने वारदात में लिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कारोबारी का रिश्तेदार सहित एक अन्य आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस महानिदेशक की ओर से टीम को 20 हजार का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है.