मुजफ्फरनगर: कोरोना महामारी के चलते पूरा देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. लॉकडाउन के चलते सभी लोगों का व्यापार ठप हो गया. वहीं रोजगार न होने के कारण लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
मुजफ्फरनगर: ग्राहकों के नहीं पहुंचने से मायूस हैं राखी और मिठाई विक्रेता - मुजफ्फरनगर
यूपी के मुजफ्फरनगर में 55 घंटे के लॉकडाउन के बीच सरकार ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मिठाई और राखी विक्रेताओं को दुकानें खोलने की राहत दी है. मगर बाजार में ग्राहकों के नहीं पहुंचने से राखी और मिठाई की दुकानें फीकी नजर आ रही हैं.
इसी बीच मुस्लिमों का ईद-उल-अजहा का त्योहार और हिन्दुओं के रक्षाबंधन पर्व को लेकर नगरवासियों में उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. कोरोना के डर से लोग दुकानों तक नहीं पहुंच रहे हैं.
हालांकि 55 घंटे के लॉकडाउन में सरकार ने त्योहारों के मद्देनजर मिठाई और राखी विक्रेताओं को दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान की है. वहीं डरे और सहमे मिठाई विक्रेताओं की दुकानों में सजी मिठाइयां ग्राहकों की बाट जोह रही हैं. राखी विक्रेता भी बाजार बंद के चलते सड़कों पर राखी की दुकान लगाकर ग्राहकों का इन्तजार कर रहे हैं, जहां नाम मात्र के ग्राहक पहुंच रहे हैं.