सुकमा IED ब्लास्ट में घायल मुजफ्फरनगर के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार शहीद - सुकमा में डिप्टी कमांडेंट शहीद
10:06 December 14
रविवार को IED निष्क्रिय करने के दौरान हुआ था धमाका
सुकमा/मुजफ्फरनगर : छत्तीसगढ़ के सुकमा में किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने रविवार को कायराना करतूत को अंजाम दिया था. नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी धमाके में सीआरपीएफ कोबरा यूनिट के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार सिंघल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात करीब 1 बजे वह जिंदगी की जंग हार गए. विकास कुमार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.
किस्टाराम में CRPF कोबरा बटालियन 208 के जवान सर्चिंग पर निकले थे. जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने IED फिट किया था. जवानों ने सावधानीपूर्वक IED को निष्क्रिय करने की कोशिश की. इस बीच अचानक IED ब्लास्ट हो गया. इसकी चपेट में आकर CRPF कोबरा बटालियन 208 में तैनात डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार घायल हो गए थे. घायल सीआरपीएफ अधिकारी को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया था.
बता दें कि थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव पचेंडाकलां निवासी विकास सिंघल पुत्र मास्टर वीरेंद्र सिंघल, सीआरपीएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात थे. विकास सिंघल के शहीद होने की जानकारी मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम तक शहीद विकास सिंघल का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेगा. यहां राष्ट्रीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.