मुजफ्फरनगर: मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव बुआडा के जंगल का है. जहां पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए क्षेत्र में घूम रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गोकश जंगल मे गोकशी कर रहे है. पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर इन बदमाशों को पकड़ने के लिए जंगल में एंट्री की. पुलिस को आते देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 2 बदमाश - मुजफ्फरनगर समाचार
यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये छह बदमाशों पर अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश फरीद व शाकिर घायल हो गए, जबकि उसके दो अन्य साथी पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने उन दोनों अमन व अदनान को खेत के बाहर ही पकड़ लिया. घायल बदमाश फरीद पर 15 हजार का ईनाम था.
पुलिस ने इन शातिर बदमाशों के पास से दो देशी तमंचे, दो चाकू, एक वैगनआर कार, एक बछड़ा और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन पर लूट, चोरी, गैंगस्टर के लगभग छह मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है और सभी बदमाशों के आपराधिक रिकार्ड जांचे जा रहे हैं.