उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में बदमाश की 10 लाख की संपत्ति सीज - मुजफ्फरनगर समाचार

मुजफ्फरनगर की रतनपुरी पुलिस ने शातिर लुटेरे की 10 लाख की संपत्ति सीज की है. लुटेरे पर लूट-चोरी के उत्तराखंड-यूपी में 70 मुकदमे दर्ज हैं.

बदमाश की 10 लाख की संपत्ति हुई सीज.

By

Published : Nov 3, 2019, 1:05 PM IST

मुजफ्फरनगर: रतनपुरी पुलिस द्वारा शातिर लुटेरे लुकमान उर्फ लुक्का के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी सेल्जा कुमारी के आदेश पर बदमाशों की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अर्जित धन से खरीदी गई संपत्तियों पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.

बदमाश की संपत्ति हुई सीज.

लुक्का पर उत्तराखंड-यूपी में दर्ज हैं 70 मुकदमे
प्रशासन कार्रवाई करते हुए बुढ़ाना खादर में स्थित दो मंजिला मकान और जमीन नगमा पत्नी लुकमान उर्फ लुक्का के नाम कागजों में चढ़े हैं. नगमा के पति लुकमान उर्फ लुक्का पर लूट-चोरी के उत्तराखंड-यूपी में 70 मुकदमे दर्ज हैं, जिसके खिलाफ आज थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत नियमानुसार तामील और मुनादी कराकर बोर्ड स्थापित कर संपत्ति को सीज किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-बस्ती: हैरतअंगेज अंदाज में करता था ट्रेन में चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

डीएम साहब के द्वारा गैंगस्टर एक्ट के 14(1) के अंतर्गत लुकमान उर्फ लुक्का की संपत्ति एक मकान और एक प्लॉट जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है उसकी कुर्की की है, क्योंकि 14 (1 ) की धारा का विधान है कि अपराधी ने अपराध करके संपत्ति की है. इसके तहत शासन को पूरा अधिकार है कि वह संपत्ति कुर्क कर सकती है. इसी के तहत यह संपत्ति कुर्क की गई है.
-नेपाल सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details