मुजफ्फरनगर: रतनपुरी पुलिस द्वारा शातिर लुटेरे लुकमान उर्फ लुक्का के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी सेल्जा कुमारी के आदेश पर बदमाशों की आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अर्जित धन से खरीदी गई संपत्तियों पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.
लुक्का पर उत्तराखंड-यूपी में दर्ज हैं 70 मुकदमे
प्रशासन कार्रवाई करते हुए बुढ़ाना खादर में स्थित दो मंजिला मकान और जमीन नगमा पत्नी लुकमान उर्फ लुक्का के नाम कागजों में चढ़े हैं. नगमा के पति लुकमान उर्फ लुक्का पर लूट-चोरी के उत्तराखंड-यूपी में 70 मुकदमे दर्ज हैं, जिसके खिलाफ आज थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत नियमानुसार तामील और मुनादी कराकर बोर्ड स्थापित कर संपत्ति को सीज किया गया है.