मुजफ्फरनगर: थाना भोपा क्षेत्र में स्थित एक पोल्ट्री फार्म पर आधी रात को लूट के प्रयास में घुसे बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई. बदमाश की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर थाना भोपा क्षेत्र के गांव नंगला के जंगल में सिख समाज के परिवार डेरा बनाकर खेती का काम करते हैं. यहीं रणजीत सिंह का बेटा गुरकीरत मुर्गी व मछली पालने का कार्य करता है. शुक्रवार देर रात गुरकीरत और उसका नौकर फार्म हाउस पर थे, तभी लगभग 6 बदमाश फार्म पर आए और गुरकीरत से दरवाजा खोलने के लिए कहने लगे.
गुरकीरत ने बदमाश को देख अपने परिजनों को मोबाइल से सूचना दी, जिस पर परिजन फार्म की ओर दौड़े. ग्रामीणों को आता देख बदमाश वहां से भागने लगे. इस दौरान एक बदमाश को गुरकीरत ने दबोच लिया. अपने साथी को घिरता देख दूसरे बदमाश ने गुरकीरत पर फायरिंग की, किन्तु गोली गुरकीरत को न लग कर साथी बदमाश के सीने में जा लगी, जिससे बदमाश मौके पर ही ढेर हो गया.