मुजफ्फरनगर:जिले की बुढ़ाना कोतवाली में शुक्रवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर एक सिपाही को घायल कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. वहीं अन्य बदमाश मौके से भाग गए. घायल सिपाही और बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तालाश में जुट गई.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर पुलिस एनकाउंटर
मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जहां एक सिपाही घायल हो गया तो वहीं एक सिपाही भी घायल हुआ है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस ने गढ़ी बायवाला पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी दौरान दो मोटर साइकिल पर सवार चार लोगों को पुलिस ने रोकना चाहा. इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें सिपाही इरफान बदमाशों की गोली से घायल हो गया. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की. इस में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जहां अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पकड़े गए बदमाश के तीन साथियो की गिरफ्तारी के लिए घंटो तक जंगल में कॉम्बिंग अभियान भी चलाया. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम विकास बताया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक संदिग्ध बाइक भी बरामद की है. आलाधिकारियों की मानें तो पकड़ा गया बदमाश विकास बड़ा ही शातिर किस्म का है. इस पर लूट, डैकती और चोरी जैसे कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं.