उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े युवक को मारी गोली - मुजफ्फरनगर पुलिस

मुजफ्फरनगर के चारथाव थाना क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों ने युवक के साले व एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है.

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली

By

Published : Mar 10, 2021, 10:41 PM IST

मुजफ्फरनगर :जिले के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी मार्ग पर बाइक सवार एक व्यक्ति को दो लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. लेकिन उसकी गम्भीर हालत के चलते डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मामले में परिजनों ने युवक के साले व एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.

युवक के साले पर गोली मारने का आरोप

जानकारी के अनुसार चरथावल क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी निवासी फुरकान पुत्र इलियास सुबह मजदूरों के लिए खाना लेकर बाइक से तितावी थाना क्षेत्र जा रहा था. तभी गांव से निकलते ही अज्ञात लोगों ने बाइक सवार को गोली मारकर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी चरथावल में भर्ती कराया. लेकिन युवक की गम्भीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों ने साले व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.

इसे भी पढें-सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष ने कोर्ट में दी आत्मसमर्पण की अर्जी

इस मामले में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक 25 वर्षीय युवक को आज सुबह गोली मार दी गई है. युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details