मुजफ्फरनगर: सोमवार की देर शाम चेकिंग के दौरान नई मंडी पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें 3 लुटेरे घायल हो गए जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाशों के पास से 3 तमंचे, 12 कारतूस, एक बाइक और लूट के जेवरात बरामद किये हैं. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.
- मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कुकड़ी रोड का है. जहां कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था.
- अचानक दो अलग अलग बाइकों पर सवार 4 युवक सामने से आते दिखाई दिए.
- पुलिस ने युवकों को रूकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
- इस पर पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए और उनका एक साथी फरार हो गया.
- घायल बदमाश अनुज पर मेरठ जनपद में 20 हजार का इनाम है. आरोपी मोनू उर्फ प्रदीप पर 25 हजार का इनाम है.