उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों के साथ बदमाश गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर समाचार

मुजफ्फरनगर की भोपा थाना पुलिस ने शनिवार को हाजीपुर गांव के जंगल में छापेमारी कर अवैध शस्त्र बना रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचे सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार
अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2021, 8:11 PM IST

मुजफ्फरनगर : भोपा थाना पुलिस ने शनिवार को हाजीपुर गांव के जंगल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने जंगल में अवैध शस्त्र बना रहे एक आरोपी मुकर्रम निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने 23 तमंचे, 5 राइफल और कुछ अधबने हथियारों के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें-नई पैकिंग में ऐसे बिक रही थीं एक्सपायर्ड दवा, 4 गिरफ्तार

आरोपी पर कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे

पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी शातिर बदमाश है. आरोपी पर विभिन्न जनपदों के थाना क्षेत्रों में कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के चलते एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद में अवैध हथियार बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है. अभियान के तहत महज कुछ ही दिनों में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की कई फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details