मुजफ्फरनगर:जनपद के गांव नुनाखेड़ा में बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार कस्बा तितावी के गांव नूनाखेड़ा में निवासी समर पाल का शव उसके खेत पर बने ट्यूबेल के पास मिला था. परिजनों ने बताया कि समर पाल और उसके छोटे भाई अमर पाल में संपत्ति बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को समरपाल खेतों की सिंचाई करने गया था. लेकिन, देर रात तक घर वापस नहीं आया. परिजन खेत पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ समरपाल की तलाश शुरू की. इसी दौरा ट्यूबवेल के पास समरपाल का शव बरामद हुआ.
समरपाल को एक गोली माथे में और दूसरी गोली सीने में लगी थी. ग्रामीणों और परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस को घटना स्थल के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ. परिजनों ने छोटे भाई अमरपाल पर हत्या करने का शक जताया.