मुजफ्फरनगर: जिले केखतौली -मीरापुर मार्ग पर एक कार ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार शराफत कॉलोनी निवासी साजिद होटल मीट विक्रेताओं को मुर्गे आपूर्ति करने की गाड़ी पर हेल्पर था. शुक्रवार रात दस बजे वह घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था. साजिद गाड़ी को लेकर मीरापुर की तरफ माल लेने जा रहा था. शनिवार तड़के 4 बजे खतौली-मीरापुर मार्ग पर यहियापुर गांव के पास साजिद की गांड़ी का टायर पंचर हो गया. साजिद ने गाड़ी को सड़क किनारे लगाया और पंचर जोड़ने के लिए जैक लगाने लगा. तभी दिल्ली की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसे टक्कर मारने के बाद कुचल दिया. जिसमें साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया.