उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपनी शादी से नाखुश युवक ने पत्नी को मारी गोली, पड़ोसी पर भी फायरिंग, खुद भी दे दी जान - पति और पत्नी का विवाद

मुजफ्फरनगर में अपनी शादी ने नाखुश युवक ने बीच सड़क पर गोली मारकर पत्नी की हत्या (murder in muzaffarnagar) कर दी. इसके बाद खुद की भी जान ले ली. पति-पत्नी में काफी समय से विवाद चल रहा था.

मुजफ्फरनगर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी.
मुजफ्फरनगर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

By

Published : Jun 30, 2023, 4:46 PM IST

मुजफ्फरनगर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

मुजफ्फरनगर :अपनी शादी से नाखुश एक युवक ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी. युवक ने शादी कराने वाले मौसेरे भाई की भी हत्या का प्रयास किया. एक पड़ोसी ने बीच में आने की कोशिश की तो उस पर भी फायरिंग कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद की भी जान ले ली. पुलिस ने दंपति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दोनों के शवों के पास हथियार भी मिले हैं.

चार महीने पहले हुई थी शादी :एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुजफ्फरनगर के भोपा के मखियाली गांव निवासी नसीम की शादी गाजियाबाद की लोनी निवासी तमन्ना के साथ चार महीने पहले हुई थी. दोनों की शादी नसीम के मौसेरे भाई गादला गांव के सद्दाम ने कराई थी. शादी के बाद पति-पत्नी एक-दूसरे से खुश नहीं थे. दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. रिश्ते पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नसीम ने गुरुवार को मौसेरे भाई सद्दाम को फोन किया था. कहा था कि उसने दोनों की शादी करा कर गलत किया.

शादी कराने वाले की हत्या करने पहुंचे थे दोनों :गांव के लोगों के अनुसार नसीम ने फोन पर शुक्रवार की सुबह सद्दाम के घर जाने की बात कही थी. शुक्रवार की सुबह नसीम पत्नी तमन्ना को बाइक से लेकर सद्दाम के घर थाना क्षेत्र भोपा के गांव गादला पहुंच गया. एसपी देहात ने बताया कि नसीम ने गादला पहुंचकर सद्दाम को आवाज दी. दोनों सद्दाम को जान से मारने के लिए पहुंचे थे. नसीम की आवाज सुनकर सद्दाम घर में छुप गया. इस दौरान एक पड़ोसी साबिर ने माजरा पूछने की कोशिश की तो उस पर फायरिंग कर दी. गले में गोली लगने से वह घायल हो गया. इसके बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए तो नसीम अपनी पत्नी तमन्ना को बाइक पर बैठाकर जाने लगा. बाइक पर बैठने के दौरान भी पति और पत्नी में बहस होती रही. कुछ दूर जाकर नसीम ने गली में तमन्ना को गोली मार दी. इसके बाद खुद की भी जान ले ली.

यह भी पढ़ें :प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने बहन को मार दी गोली, 10 नामजद

ABOUT THE AUTHOR

...view details