मुजफ्फरनगरः जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र में मखियाली के पास केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. यह हादसा मखियाली स्थित बजरंग ऐलम फैक्ट्री में हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में केमिकल बनाने के दौरान तेज धमाके के साथ एक बॉयलर फट गया है और इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. मरने वालों में भोपा थाना क्षेत्र के कसौली गांव निवासी अली नवाज और संभल जिले का चंदौसी निवासी रामभोरन शामिल है. साथ ही इस हादसे में कसौली का जयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. सीएम योगी ने ट्विट कर जताया शोक. केमिकल की चपेट में आया जयपाल काफी झुलस गया है. उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. एसडीएम सदर परमानंद झा व सीओ हिमांशु गौरव भी मौके पर पहुंच गए हैं. वे घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को लेकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है. उसके बाद तुरंत एसडीएम सदर और सीओ मंडी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. वहां पर पांच लोग काम कर रहे थे. तीन लोग घायल हुए थे. इनमें से दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है. बाकी घायलों का उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर में युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना
ये भी पढ़ेंः लीकेज के कारण सिलेंडर में लगी आग, धमाके से उड़ गई मकान की छत