मुजफ्फरनगर : जिले के भौरा कलां में हुए देवेन्द्र उर्फ बिन्दर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बेटे ने ही पिता की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्यारोपी बेटे ने बताया कि उसे उसके पिता पढ़ाई का खर्च और मकान बनाने के लिए पैसा नहीं दे रहे थे. इससे परेशान होकर उसने दूसरे लोगों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी.
तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा :एसपी रूरल अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि 19 जुलाई को भौरा कलां के रहने वाले देवेन्द्र उर्फ बिन्दर अपने पुत्र प्रशांत के साथ बैंक गए थे. वापस आते समय वह खेत में रुक गए. उनका पुत्र वापस घर आ गया. गांव के ही रहने वाले लोगों ने सूचना दी थी कि देवेन्द्र उर्फ बिन्दर का शव खेत में पड़ा है. उनके गले में चादर लिपटी है. पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को दबोचकर घटना का खुलासा कर दिया है.
यह भी पढ़ें :मुजफ्फरनगर में किसान की हत्या, चेहरे पर किए ताबड़तोड़ वार
गला दबाकर की थी हत्या :पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रशान्त ने बताया कि वह और उसका दोस्त कपिल मेरठ वैष्णो धाम कंकरखेडा मेरठ में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. उसके पिता देवेन्द्र उर्फ बिन्दर काफी कंजूस थे. वह उसे न तो पढ़ाई का खर्चा देते थे और न ही उसका मकान बनवा रहे थे. इसी बात पर अक्सर उसकी पिता से लड़ाई होती रहती थी. इससे तंग होकर उसने दोस्त कपिल से कहा कि वह उसे उसके चाचा अतेन्द्र उर्फ अजेन्द्र से मिलवा दें. अतेंद्र उसके पिता की हत्या कर देगा. बदले में वह उसका तीन लाख का कर्ज चुका देगा. साजिश के तहत प्रशांत अपने पिता देवेन्द्र उर्फ बिन्दर को केवाईसी के काम से सिसौली ले गया था. इसके बाद वापस आते समय त पर रुक गया. वहां पर अतेन्द्र और बाकी लोग पहले से ही मौजूद थे. अतेन्द्र के साथ मिलकर उसने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें :मुजफ्फरनगर की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत