उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में दामाद ने पीट-पीटकर ससुर को मारा था, गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर की न्यूज हिंदी में

मुजफ्फरनगर में दामाद ही ससुर का कातिल निकला. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 9:53 PM IST

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर में दो दिन पूर्व हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को किसान के दामाद और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.

बीती 24 जुलाई की देर रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दुधाहेड़ी गांव में एक 45 वर्षीय किसान पंकज की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जानकारी अगले दिन सुबह जागने पर परिवार वालों को हुई. परिजनों ने देखा कि किसान का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा हुआ था. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही थी.

इस मामले में पुलिस ने मृतक किसान के दामाद अंकुर और उसके एक अन्य साथी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने हत्यारे दामाद और उसके साथी से कड़ाई से पूछताछ की. दोनों ने बताया कि हत्या की रात में वह मोटरसाइकिल से सवार होकर अपने गांव से अपनी ससुराल दुधाहेड़ी पहुंचा था और जहां उसने अपने साथी के साथ मिलकर बेसबॉल के बैट से ससुर पंकज की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद दोनों फरार हो गए थे.

एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि परसों सुबह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दुधाहेड़ी गांव में एक व्यक्ति को उसके घेर में सोते हुए उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. मृतक की बेटी की शादी छह से आठ माह पूर्व हुई थी. पति-पत्नी में अनबन चल रही थी. इसी के चलते दामाद ने ससुर की हत्या का प्लान बनाया और उसे साथी के साथ अंजाम दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अन्य साक्ष्यों के आधार पर उसे व साथी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details