मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर में दो दिन पूर्व हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को किसान के दामाद और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.
बीती 24 जुलाई की देर रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दुधाहेड़ी गांव में एक 45 वर्षीय किसान पंकज की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जानकारी अगले दिन सुबह जागने पर परिवार वालों को हुई. परिजनों ने देखा कि किसान का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा हुआ था. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही थी.
इस मामले में पुलिस ने मृतक किसान के दामाद अंकुर और उसके एक अन्य साथी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने हत्यारे दामाद और उसके साथी से कड़ाई से पूछताछ की. दोनों ने बताया कि हत्या की रात में वह मोटरसाइकिल से सवार होकर अपने गांव से अपनी ससुराल दुधाहेड़ी पहुंचा था और जहां उसने अपने साथी के साथ मिलकर बेसबॉल के बैट से ससुर पंकज की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद दोनों फरार हो गए थे.
एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि परसों सुबह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दुधाहेड़ी गांव में एक व्यक्ति को उसके घेर में सोते हुए उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. मृतक की बेटी की शादी छह से आठ माह पूर्व हुई थी. पति-पत्नी में अनबन चल रही थी. इसी के चलते दामाद ने ससुर की हत्या का प्लान बनाया और उसे साथी के साथ अंजाम दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अन्य साक्ष्यों के आधार पर उसे व साथी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है.