उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुरालियों को नशीली चाय पिलाकर लाखों का माल समेट ले गई लुटेरी दुल्हन, तलाश में लगीं दो टीमें

मुजफ्फरनगर में शादी की पहली ही रात नई नवेली दुल्हन ने अपना असली रंग दिखा दिया. लुटेरी दुल्हन (muzaffarnagar robbers bride) ससुराल से लाखों का माल समेट कर फरार हो गई.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर

By

Published : Jun 30, 2023, 6:53 PM IST

मुजफ्फरनगर : नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल वालों को बेहोश कर शादी की पहली ही रात लाखों रुपए का माल समेट कर फरार हो गई. पीड़ित पक्ष ने संबंधित थाने में तहरीर देकर लुटेरी दुल्हन सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें लगाई गईं हैं.

26 जून को हुई थी शादी :सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव समौली निवासी जगपाल के बेटे विकास का विवाह 26 जून को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी गोरी के साथ खतौली कस्बे में हुआ था. शादी के बाद दुल्हन को विदा कराकर लड़के वाले अपने घर लाए थे. शादी की पहली ही रात शातिर गोरी ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दूल्हे पक्ष के पूरे परिवार को पिला दिया. इससे पूरा परिवार बेहोश हो गया. इसके बाद गोरी ससुराल से लाखों रुपए के माल को समेट कर फरार हो गई. होश में आने पर परिवार को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पीड़ित दूल्हे पक्ष ने रतनपुरी थाने में पहुंचकर गोरी, सोनू और राजकुमार के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भरोसा जीतकर दिया धोखा :दूल्हे के भाई विजेंद्र कुमार ने बताया कि रात के 10 बजे के आसपास गोरी ने सभी को चाय पिलाई थी. उसने सभी को इतना विश्वास में ले लिया कि शक की गुंजाइश ही नहीं बची थी. उसने यह भी बताया कि उसकी मम्मी अकेली हैं. उसने मुझसे उन्हें कुछ पैसे भी दिलवाए थे. शादी में लगभग 1 लाख के आसपास खर्च हुआ. चाय कम मात्रा में पीने के कारण रात तीन बजे मेरी नींद खुली तो देखा कि सब बेहोश पड़े हैं. जीने के मेन गेट का खुला हुआ था, भाई भी बेहोश पड़ा था. सेफ का लॉक खुला हुआ था. मेरी पत्नी के सोने-चांदी के गहने जिनकी कीमत लगभग 7 लाख थी, एक मंगलसूत्र, दो सोने की चेन, दो अंगूठी आदि पार कर दिए. सुबह घर से लगभग 100 मीटर दूर बाहर लगे एक कैमरे में देखा तो एक नीले कलर की गाड़ी स्पीड से आई, और गोरी को बैठाकर चली गई. सीओ बुढ़ाना ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दो टीमें लगाई गईं हैं.

यह भी पढ़ें :प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने बहन को मार दी गोली, 10 नामजद

ABOUT THE AUTHOR

...view details