उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत और 6 घायल - मुजफ्फरनगर हादसे में 3 युवकों की मौत

यूपी मुजफ्फरनगर में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

road accident in Muzaffarnagar
road accident in Muzaffarnagar

By

Published : Jul 3, 2023, 3:20 PM IST

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने दी जानकारी.

मुजफ्फरनगरः जिले में हाईवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. डीजे के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे कावड़ लेने जा रहे तीन युवकों की मौत हो गई. वहीं, छह से अधिक घायल हो गए. फिलहाल घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र मंसूरपुर के अंतर्गत एनएच 58 पर सोमवार सुबह देवराना होटल के सामने हादसा हुआ. मेरठ से कुछ लोग हरिद्वार से कावड़ उठाने जा रहे थे. सभी लोग रात 2 बजे मेरठ से डीजे से लदे ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर चले थे. जैसे थाना क्षेत्र मंसूरपुर के अंतर्गत एनएच 58एनएच 58 पर सुबह चार बजे पहुंचे तभी डीजे लदे ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्राली में सवार रोहित निवासी निवाड़ी मोदीनगर, अजय निवासी पमनावली थाना खतौली और अनमोल निवासी लाल कुर्ती जिला मेरठ की मौत हो गई. वहीं, ट्राली पर सवार अन्य छह से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए है और उनको मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया.

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा रहे कुछ व्यक्तियों को पीछे से आ रहे ट्रक द्वारा टक्कर मार दी गई है. इस हादसे में 2 व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई और बाकी लोगों को अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, उपचार के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक कावड़िया नहीं थे, यह डीजे संचालक के वर्कर्स थे. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है. पुलिस की ओर मुकदमा दर्ज विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-श्रद्धालुओं से भरी वैन को एसयूवी कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, 8 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details