मुजफ्फरनगरः जिले में हाईवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. डीजे के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे कावड़ लेने जा रहे तीन युवकों की मौत हो गई. वहीं, छह से अधिक घायल हो गए. फिलहाल घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र मंसूरपुर के अंतर्गत एनएच 58 पर सोमवार सुबह देवराना होटल के सामने हादसा हुआ. मेरठ से कुछ लोग हरिद्वार से कावड़ उठाने जा रहे थे. सभी लोग रात 2 बजे मेरठ से डीजे से लदे ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर चले थे. जैसे थाना क्षेत्र मंसूरपुर के अंतर्गत एनएच 58एनएच 58 पर सुबह चार बजे पहुंचे तभी डीजे लदे ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्राली में सवार रोहित निवासी निवाड़ी मोदीनगर, अजय निवासी पमनावली थाना खतौली और अनमोल निवासी लाल कुर्ती जिला मेरठ की मौत हो गई. वहीं, ट्राली पर सवार अन्य छह से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए है और उनको मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया.