उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में फलों व सब्जियों पर थूक लगाकर बेचने का मामला आया सामने, पुलिस जांच में जुटी - मुजफ्फरनगर की खबर हिंदी में

मुजफ्फरनगर में फलों व सब्जियों पर थूक लगाकर बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 12:39 PM IST

पुलिस ने दी यह जानकारी.

मुजफ्फरनगरः जिले में कुछ दिन पूर्व एक विक्रेता पर थूक लगाकर फल और सब्जी बेचने का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया था. साथ ही युवक की दुकान बंद कराने का प्रयास भी किया था. इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. थाना नई मंडी पुलिस द्वारा आरोपी फल सब्जी विक्रेता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. लोगों ने आरोप लगाया था कि सब्जी विक्रेता फल और सब्जियों में थूक लगाकर बेच रहा है. इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया था. पुलिस ने आरोपी सब्जी विक्रेता को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि सब्जी या फल पर थूक लगाकर बेचने का अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

इस बारे में सीओ नई मंडी हेमंत कुमार द्वारा बताया कि थाना नई मंडी का एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो में एक सब्जी वाला सब्जी बेच रहा है. इस संबंध में कुछ व्यक्तियों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि वह सब्जी वाला थूक लगाकर सब्जियों को बेचता है. इस संबंध में थाने के द्वारा जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः 20 वर्ष की सजा काटने के बाद पत्नी संग जेल से बाहर आएंगे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी, समय से पूर्व मिली रिहाई

ये भी पढ़ेंः चंद्रयान-3 की लैंडिंग के दिन पैदा हुए बच्चों के नाम 'चंद्रयान और चांदनी' रखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details