उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में सो रही मां-बेटी की मौत, बगल में सो रहे पिता को नहीं लगी भनक, हत्या या आत्महत्या? - एसपी क्राईम प्रशांत कुमार

मुजफ्फरनगर में घर में सोई मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Muzaffarnagar Mother Daughter Death) हो गई. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

F
http://10.10.50.75:6060/finalout2/uttar-pradesh-nle/thumbnail/26-December-2023/20361483_thumbnail_16x9_news.jpg

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 8:02 PM IST

मुजफ्फरनगरःजिले में मंगलवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. थाना बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह मां-बेटी का शव घर में देख परिजनों में कोहराम मच गया. महिला के पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

थाना बुढ़ाना क्षेत्र स्थित हरिया खेड़ा गांव निवासी विजयपाल के बेटे कुलवंत ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात उसकी मां मितलेश (55) और बहन मुकेश (19) घर के चौक में सोई हुई थी. उसके बगल में पिता विजयपाल भी सोए हुए थे. सुबह उसके पिता ने देखा तो उसकी मां और बहन की मौत हो चुकी थी. कुलवंत ने बताया कि शव देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि जैसे दोनों के साथ मारपीट की गई. इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई. सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घर की जांच पड़ताल कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने बताया कि थाना बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव बलिया खेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढे़ं- महंत राजू दास ने जगतगुरु अविमुक्तेश्वरानंद को बताया रामलला का अपराधी, जानिए ऐसा क्यों कहा?

यह भी पढे़ं-इस जिला अस्पातल में मरीजों के साथ रहते हैं चूहे, बेड पर करते हैं उछल-कूद, खा जाते हैं खाद्य पदार्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details