मुज़फ्फरनगर:पुलिस ने रविवार को संदीप त्यागी हत्याकांड का खुलासा किया. इस मामले में परिवार के चचेरे भाई ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहजनी तगान में पुरानी रंजिश के चलते संदीप की हत्या को अंजाम दिया था.
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि तीन टीमों को घटना का खुलासा करने के लिए लगाया गया था. इसके बाद जांच कर मृतक संदीप के चचेरे भाई निकुंज उर्फ मनोहर पुत्र देवदत्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने बताया कि उसके पिता देवदत्त की आयु वर्तमान में 80 वर्ष है और उसके पिता की शादी लगभग साठ वर्ष की आयु में हुई थी. उसने बताया कि 9 साल की उम्र से ही वह देखता आ रहा है कि ताऊ का बेटा संदीप त्यागी आदि उसके पिता और माता को परेशान करते थे.