मुजफ्फरनगरःजिले की पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की भेष में चोरी करने वाले 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 100 मोबाइल भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाशों में से 4 सगे भाई हैं. इनमें से कुछ पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान शिविरों में चोरी की कई घटनाओं की शिकायत दर्ज हुई थी. इस मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं के 7 मुकदमे दर्ज किए थे. मामले को लेकर एसएसपी ने एएसपी आयुष विक्रम सिंह के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया था और सभी मामलों के खुलासे का निर्देश दिए थे. गठित पुलिस टीम ने मोबाइल चोर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कांवड़ यात्रियों के चुराए गए 100 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए बदमाशों में 4 सगे भाई हैं.