मुजफ्फरनगर: जनपद के बुढाना कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि पुलिसकर्मी उसका पीछा कर रहा था, उसके द्वारा विरोध करने पर उसे धमकी दी गई. युवती के आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मामले की जानकारी देते हुए देते हुए बुढ़ाना सीओ हिमांशु गौरव ने बताया कि बुढाना कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी पर पीछा करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. युवती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. युवती का वीडियो वायरल होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराई गई. इसके बाद पता चला कि महिला और पुलिसकर्मी एक ही मकान में किराए पर रहते हैं. इसके बाद मकान मालिक द्वारा पुलिसकर्मी और युवती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. प्रारंभिक जांच में युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने बुढ़ाना थाने से पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया. इस मामले की जांच जल्द ही करके आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.