मुजफ्फरनगरःमुजफ्फरनगर में खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक दारोगा पर पांच साल तक युवती के यौन शोषण का आरोप लगा है. मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
दारोगा अजय बालियान पर एक युवती ने आरोप लगाया है कि मारपीट के एक ममले की जांच के दौरान दारोगा ने उसके साथ जबरदस्ती रेप दिया था. इसके साथ ही कई अश्लील फोटो मोबाइल से खींच ली थी. इसके बाद पांच साल तक दारोगा युवती को ब्लैकमेल कर रेप करता रहा था.
पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर दारोगा पर पांच साल तक ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. बताया गया कि 2019 में पीड़ित युवती के चाचा और पिता का जमीन को लेकर विवाद हो गया था. क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज अजय बालियान ने मामले की जांच के दौरान पीड़िता के साथ रेप किया था. इसके बाद मोबाइल से उसकी अश्लील फोटो खींच ली थी. पीड़िता का आरोप है कि दारोगा ने ये फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ पांच साल तक रेप किया था.