उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाकी शर्मसार! मुजफ्फरनगर में दारोगा पर पांच साल तक युवती के यौन शोषण का आरोप - मुजफ्फरनगर की खबरें

मुजफ्फरनगर में खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक दारोगा पर पांच साल तक युवती के यौन शोषण का आरोप लगा है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 11:24 AM IST

मुजफ्फरनगरःमुजफ्फरनगर में खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक दारोगा पर पांच साल तक युवती के यौन शोषण का आरोप लगा है. मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

दारोगा अजय बालियान पर एक युवती ने आरोप लगाया है कि मारपीट के एक ममले की जांच के दौरान दारोगा ने उसके साथ जबरदस्ती रेप दिया था. इसके साथ ही कई अश्लील फोटो मोबाइल से खींच ली थी. इसके बाद पांच साल तक दारोगा युवती को ब्लैकमेल कर रेप करता रहा था.

पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर दारोगा पर पांच साल तक ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. बताया गया कि 2019 में पीड़ित युवती के चाचा और पिता का जमीन को लेकर विवाद हो गया था. क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज अजय बालियान ने मामले की जांच के दौरान पीड़िता के साथ रेप किया था. इसके बाद मोबाइल से उसकी अश्लील फोटो खींच ली थी. पीड़िता का आरोप है कि दारोगा ने ये फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ पांच साल तक रेप किया था.

इस बारे में एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक कुमार ने बताया कि एक महिला द्वारा एक सब इंस्पेक्टर अजय के ऊपर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए गए हैं. यह इंस्पेक्टर जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाने की सीकरी चौकी पर 2019 में तैनात था. आरोपी दारोगा पीडब्लूडी मेरठ में तैनात है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ंः शीतलहर का प्रकोप, राजधानी में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 13 जनवरी तक बंद

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को खास बनाने के लिए चंपत राय ने दुनिया भर के रामभक्तों से की ये अनोखी अपील

Last Updated : Jan 11, 2024, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details